जय माता रानी शायरी | Jai Mata Rani Shayari Status Quotes in Hindi
जय माता रानी शायरी | Jai Mata Rani Shayari Status Quotes in Hindi
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपके लिए Jay Mata Rani Shayari Status Quotes in Hindi, Mata Rani Shayari 2 line नीचे दि गई है जो कि एकदम लेटेस्ट भक्ति भाव attitude शायरी है जो कि आपको दिल को छू जायेंगी आप इन माता रानी की शायरी कोट्स को अपने Whatsaap, instagram, Facebook पर लगायेंगे तो आपके स्टेट्स बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे
Latest Top Mata Rani Shayari Status Quotes images in Hindi
माता रानी तो ममता की देवी, परम शक्ति, जगत जननी, नारी शक्ति है यह अपने बच्चों का हमेशा भला सोचती है बहला करती है इनकी छोखट पर जो भी जाता है व कभी खाली नहीं आता है धर्म की स्थापना करती है व अद्रम का नाश करती है वे कई शरूपो में पुजी जाती है जैसे कि काली, पार्वती, महिषासुरमर्दिनी, गौरी, शैलपुत्री, स्कंदमाता, चंद्रघंटा, कात्यायनी, कूष्मंडा, यह नौ शुरूप अगल अगल नौ शक्तियों का प्रतीक है जैसे कि
माता शैलपुत्री - स्वास्थ्य की देवी,
माता ब्रह्मचारिणी - ज्ञान, तपस्या,
माता चंद्रघंटा - साहस, शांति,
माता स्कंदमाता - संतान सुख,
माता कूष्मांडा - संसार की रचयिता, ऊर्जा प्रदान
माता कात्यायनी - शत्रुओं का श्रंगार करने वाली,
माता कालरात्रि काली - अंधकार, डर का श्रंगार करने वाली,
माता महागौरी - सौंदर्य, शुद्धता की,
माता सिद्धिदात्री - पुर्ण सिद्धियां प्रदान करने वाली,
Mata Rani Shayari
माँ कि शरण जब मैं जाता हूं
तो बड़ा सुख पाता हूं
टाइम टाइम की ही बात है
कल जिस छाव से ठंड लगती थी आज
उसी छाव से ठंडक मिलती है
आदर पैसा देखकर नहीं व्यवहार देखकर कीजिए
पैसा बढ़ने से इंसान का व्यवहार कम होता है
हे काल तू तब आना जब मैं
माता रानी के दरबार में हु, ताकि आने में आपको
सुकून मिले और हमें जाने में मोकक्ष
जब मोक्ष ही माता रानी है
तो रास्ते की अड़चनों का डर कैसा
खुद को खुद की काबिलियत का आइना दिखायें
किसी और के रास्ता बताने का वेट ना करें
Mata Rani Shayari letest
मैं बनाऊँ चित्र आपका माता रानी तू चरित्र मेरा बना देना
मैं सजाऊँ आपको माता रानी आप मन मेरा सजा देना
हम बहारी घाहु भूल जाते है परन्तु
हमारी आत्मा और आँखे कभी वो अंदरुनी घाहु
और हादसे नहीं भूलती
इंसान उम्र से समझदार नहीं बनता है
ब्लकि जीवन मे मिली ठोकरों और परिस्तिथियों
की वज़ह से समझदार बनता है
ऊंचाई देखकर डर लग रहा है तो
अपने तानो को स्मरण कर लेना कि अपनो ने
आपको कितना सुनाया था
माता रानी आपको वहाँ थामेंगी जहाँ अपने भी आपको छोड़ चुके होंगे
और जब वो आपको थामेंगी उसके बाद आपको दुनिया क्या अपनो की भी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी
अपनी जिन्दगी के लेखक खुद बने
जो शब्द दिल को अच्छे लेंगे वही लीखे
Mata Rani Shayari 2 line
गुरु हमे हारने का डर नहीं है क्योंकि जिसने
लिखे है मेरे पंने वो है इस पूरी सर्टि की माँ स्वयं
भाग्य की महारानी
अगर माँ वैष्णोदेवी कह दिया कि मैं करूंगा
तो समझलो वो हो गया
अब हांथ मत छोड़ना माँ
समय हो गया ब्रह्माण्ड को बताने का
माँ की भक्ति में कितना असर है
बिना प्रार्थना सिर जुकाए जहाँ ख्वाहिशे
मुकम्मल हो जाती है माँ उसी मंदिर का नाम है
हमारी जिंदगी की महारानी है माँ
दो दिन पहले आइए पापा की परी के इशारों पर नहीं चलते
दिल कितना भी साफ़ क्यों न हो
लोग वैसे ही मानेंगे जो उनके काम आएगा
Mata Rani Shayari in hindi
जब जिंदगी के सहारे हटते है
तो वक्त बिना सहारे के चलना भी सिखा देता है
भक्ति जितनी गहरी हो
भक्ति उतनी ही खूबसूरत लगती है
औकात से ऊपर की सोच रहा हूँ
माता रानी मान रख लेना मेरा
जिंदगी में कौन आया ये महत्वपूर्ण नहीं है
लास्ट तक कौन रहता है ये महत्वपूर्ण है
छोटा सा रिश्ता है हमारा निभा लेना
कभी आप नाराज हुई माता रानी तो हम झुक जायेंगे,
कभी में उदाश हुआ तो आप सीने से लगा लेना
माता रानी जो हाथ थाम ले मेरा
जीवन भी कहे अब मैं मुकम्मल हू
माता रानी शायरी हिंदी Attitude
मैं पुरा जीवन इंतेज़ार करने को भी तैयार हूं
अगर अंत मैं मुझे आप मिल जाओ तो माता रानी
आप ही तो हो माता रानी जिन्हें
हर क्षण निहारने का मन करता है
शरीर बदले दिल बदले
बदले जिंदगी सारी, ठुकराये हुए हर इंसान का
माता वैष्णोदेवी नाम ही है सहारा
माता रानी
2026 में कर दूंगा हर उस शख़्स कि बोलती बंद
जिसने बोला था तुमारी एसियत ही क्या है
बहुत सुकून मिलता है
आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर
माता रानी
बेटे को हाथ लगाने से पहले उसकी माँ
के बारे में तो पता कर लेता
माता रानी शायरी हिंदी फोटो
जितना सीधा रहोगे
उतने ही लोग काटेगे
माता रानी मन्नत बस इतनी सी है कि
जो भी मेरा हमसफ़र बने, उसे कभी ये एहसास ना हो
कि उसने गलत हमसफ़र चुना है
भक्ति में घमंड कैसा
आप लाख बार रूठेगी माता रानी
तो लाख बार मनाऊंगा
मैने भक्ति की है आपकी ममता से
आप दिखे या ना दिखे फिर भी दिल में
विराजी हो
कर्जदार हूं मैं आपकी ममता का माँ
जिन्होंने मेरी सारी गलतीयो को जानते हुए भी
मुझे इतनी ममता दि
मेरी जान को दुनिया की हर ख़ुशी देना माता रानी
क्योंकि मेरी पुरी दुनिया उनसे है
माता रानी शायरी हिंदी love 2 line
जब मैं आपके दरबार आता हो माता रानी
तो Dil चाहता है खुद को वापस जाने ना दु
माता रानी की भक्ति के आदि हो चुके है हम,
महफिले अब हमे राश नहीं आती
ख़ुशी दो या दुख दो मगर देते रहा कर माता रानी
आप उम्मीद है मेरी आपकी हर चीज़ खुबसूरत लगती है
हमें 2026 में आपसे माता रानी
2025 से ज्यादा ममता चाहिए
हर चीज़ मिथ्या हो सकती है
लेकिन हमारे लिए मेरी माता रानी कभी नहीं
जिस हद की भी कोई हद ना हो
उस हद तक विश्वास है मुझे आपमें माता रानी
माता रानी शायरी love
जहां पर मन ठहर जाए बस वही माता रानी है
वरना हर छोखट पर तो करोड़ों लोग माथा टेकते रहते है
माता रानी
कभी यह मत सोचना की भुल गया हु मैं
रात की आखरी और सुबह की पहेली दंडकन हो आप
गुलाब देने वाली चाइए थी
गुलाब जैसा रखने वाली माता रानी मिल गई

.jpg)


.jpg)


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें