Top 130+ श्री कृष्ण भगवान शायरी | Krishna Shayari in hindi (2025)

आपको इस पोस्ट में Krishna Shayari in hindi दि गई है यह शायरीया कृष्ण भक्तो के लिए बनाई गई है और इसमें आपको Krishna Status, krishna shayari images देखने को मिलेगी जो आपको बहुत पसंद आयेंगी हमें पता है कि आप कृष्ण भक्त हैं और श्री कृष्ण के भक्त हो अपने आप में हि ग्रव कि बात है श्रीकृष्ण प्रेम के प्रतीक हैं हमारे दिल में श्रीकृष्ण बस्ते है हम krishna shayari status, krishna status shayari Krishna Shayari images खोजते रहते हैं अपने Whatsapp Status पर लगाने के लिए तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में आपको भक्तिभाव से रिलेटेड शायरी स्टेट्स इमेज हिन्दी भाषा में दि गई है जो कृष्ण भक्तो को बहुत पसंद आयेगी 


Krishna Shayari Status Images in Hindi 

इस पोस्ट में आपको कृष्ण से रिलेटेड वे बेहतरीन Krishna Shayari status, Krishna Whatsapp Status, Krishna Shayari images, Krishna bhagawan ki Shayari Krishna Shayari Dp, आदि सबकुछ दिया गया है जो आपको बहुत पसंद आयेंगा इस पोस्ट को एक बार पुरा जरुर पढ़े आप सभी को जय श्री कृष्ण

Krishna Shayari





मुझे परवाह नही मेरे कल की 
मै अपना हर दिन श्री कृष्ण के लिए जिता हूं...!!


मेरे लिए पैसा पाने से ज्यादा 
श्री कृष्ण का नाम जपना जरूरी है 


तुम फिक्र मत करो  
अगर पुरी दुनिया तेरे 
खिलाफ है तो ये कृष्ण पूरे जमाने 
के खिलाफ मिलेगा..!!


तुम फिक्र मत करो जितनी मेरी उम्र नहीं 
उससे चार गुना जिंदगी का तजुर्बा हो चुका है..!




श्री कृष्णा कहते है हर बार धोखे को माफ करने वाला व्यक्ति, दयालु नहीं मूर्ख कहलाते है..!!


कठिनाई के समय में जब दिल से धीरे से 
आवाज़ आती है कि सब ठीक होगा 
वही आवाज़ श्री कृष्ण की होती है..!!

Krishna Shayari in hindi


मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीतने आया है इस श्री कृष्ण को अपने साथ ले जो आया है 


जीवन में रिस्क तभी लेना जब श्री कृष्ण हो मन में, 
बुरे से बुरे वक्त को झेलने की ताक़त हो तुमे.!!




जिंदगी लगा दो जिंदगी बनाने में 
कसम श्री कृष्ण की 
लोग तरस जाएंगे तुम्हें अपना बनाने में..!


टाइम टाइम कि बात है गुरु
टाइम आने पर जज भी वकिल लिए फिरता है

कृष्ण शायरी हिन्दी फोटो 


हर समस्या का एक समाधान 
श्री कृष्ण, श्री कृष्ण श्री कृष्ण..!! 


 जख्म गहरे देंगे, 
कृष्ण भक्त है हम 
तुम थोड़ा सब्र तो करो




जिंदगी तभी सफल मानी जाती है
जब दिन की शुरुआत श्री कृष्ण के नाम हो 


सीना ठोक कर सही को सही गलत को गलत कहता हूं तभी तो श्री कृष्ण का भक्त कहलाता हु 

Krishna Shayari 2 line 


देखने वाले के पसीने छोड़ा दो 
श्री कृष्ण में इतना मन लगा दो..!


हमरा वक्त आने दो बिना धुन के नचाएंगे 
रानी हो या बादशहा सबकों श्री कृष्ण के आगे झुकाएंगे




एकांत में बैठा मेरा मन 
अब प्रेम से कृष्ण नाम जपना चाहता है


सपना - टूटेगा 
समय - बीतेगा 
लोग - छूटेंगे 
लेकिन जिंदगी में तुम हर बार कुछ नया सीखोगे

कृष्ण शायरी हिन्दी love 2 line 


फर्क नही पड़ता दिन कैसा है,
क्योंकि हर दिन मंजिल कृष्ण है..!!


पहचान की बात किस से करते हो, 
हमें वो लोग भी जानते है जिन्हें तुम हर दिन सलाम करते हो..!




गिरना भी जरूरी है दुश्मनों का पता चलता है 
और बढ़ते है जब हाथ उठाने को तब जाकर अपने कास का पता चलता है


हमें ऊची आवाज सिर्फ श्री कृष्ण की पसंद है
फालतू लोगों की नहीं...!!

कृष्ण शायरी हिन्दी 2 line


सपनों को पाने 
के लिए, समझदार नहीं पागल बनना 
पड़ता है और श्री कृष्ण को पाने के लिए 
दिल साफ रखना पड़ता है 


ठोखर खाना भी जरूरी है आसपास का पता चलता है 
शांति के मार्ग में भी आखरी रास्ता युद्ध का ही होता है..!




श्री कृष्ण कहते है 
जरूरी नहीं है तुम हर काम में अच्छे हो लेकिन कोई तो ऐसा काम होगा जिसमें तुम सबसे अच्छे होंगें..!!


श्री कृष्ण कहते है बुरा वक्त ऐसी तिजोरी है
जहां से कामयाबी के हथियार मिलते है.!


डिग्री रदी के भाव बिक जाती है,
जब श्री कृष्ण जिंदगी का इंटरव्यू लेना शुरू करते है ..!

कृष्ण शायरी Love


मेरे भाई अहंकार भी जरूरी है
जब बात चरित्र, अधिकार और सम्मान की हो..!!




अगर मेरे भाई जो चाहा है वो नहीं मिला, तो एक बार ..
!! .. श्री कृष्ण से जो मिला है उसे चाहकर देखो .. !!


पत्ते पे पत्ता, पत्ते पे फूल
बेटा, कृष्ण भक्त हू ये मत भूल..!!


खाकर ठोकर मोहब्बत की, लौट आए हम
मुझे देखकर श्री कृष्ण बोले, बेटा बड़ी देर लगा दी आने में..!!


कृष्ण शायरी हिन्दी Attitude 


तबाह कर दी जायेगी वो हस्ती, 
जो मेरे श्री कृष्ण यार के खिलाफ होगी..!!


जो किस्मत में नहीं था मेरे 
वो दिया है मुझे श्री कृष्ण..!!


जिंदगी में सबर करना सीखो खुद को हमेशा स्पेशल समझो क्योंकि, भगवान श्री कृष्ण ने कोई भी चीज यूही नहीं बनाई.!




मैं वो कृष्ण भक्त हूं जो निभा जाऊं तो जान तक दे दू
अगर मुकर जाऊं 1️⃣ बार तो पहचानने से भी इंकार कर दूं..!!


Dost तू मान या ना मान 
श्री कृष्ण बिना कुछ नहीं है इस जिंदगी में..!!


जब आप हारने लगे... तो याद रखिए 
दिन है तो रात आएगी,
रात है तो
निश्चित दिन आएगा तो बोलो 
जय श्री कृष्ण 




हर कोई पुछा करता था मुझसे की तुम्हें डर क्यों नहीं लगता, कौन है तुम्हारे साथ, 
इन्ही से जान लो हमने भी कह दिया 
जय श्री कृष्ण 

कृष्ण शायरी दर्द भरी 2 line 


कामयाबी का मौका मुझे भी देना ए श्री कृष्ण 
कुछ सपने देखे है मैंने भी अपनी मां के लिए


मेरे भाई लोग मुझे छल से हराना चाहते है.. 
और में ठहरा जगत के सबसे बड़े छलिये श्री कृष्ण का भक्त 




पिता के कंधे पर बैठकर भगवान् को ढूंढ रहा था..
जिसके कंधे पर बैठा हू वही भगवान् है 
ए नादान बचपन को कहा पता था

0 टिप्पणियाँ