Top 160+ द्वारकाधीश शायरी हिंदी | Dwarkadhish Shayari in hindi

इस पोस्ट में आपको आपके लिए लेकर आए हैं Dwarkadhish Shayari in hindi नीचे दी गई है द्वारकाधीश कृष्ण भगवान को ही कहा जाता है यह पोस्ट द्वारकाधीश के भक्तो के लिए बनाई गई है यह द्वारकाधीश की शायरीया आपको बहुत पसंद आयेगी इस पोस्ट में Dwarkadhish Shayari Status दिए गए हैं क्योंकि द्वारकाधीश के भक्त नऐ नऐ Status खोजते रहते हैं अपने WhatsApp status पर लगाने के लिए तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको भक्तिभाव से भरे Dwarkadhish Status व Dwarkadhish Quotes भी दी गई है यह आपको बहुत पसंद आयेंगे और दोस्तों आपको इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ना है यह पोस्ट आपके लिए बनाई गई है आपको बहुत पसंद आयेगी | इन्हें आप अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि वह भी द्वारकाधीश की शायरीया का लाभ उठा सकते हैं |



Dwarkadhish Shayari


बस तू साथ रहना मेरे द्वारकाधीश, 
रोती हुई आंखों में भी मुस्कुरा लेंगे हम..!!


हर किसी के लिए नहीं तरसते हम 
तुम वो इकलौते हो द्वारकाधीश
जिससे मैंने बेइंतहा मोहब्बत की है


जो तस्वीर में कम और 
मुसीबत में ज्यादा खड़ा हो
वो तुम हो मेरे द्वारकाधीश


अगर किरदार ऊंचा करना है 
तो हुनर दिखा चालकी नहीं.!!


लगता है द्वारकाधीश उतरना पडेगा मेहफिल में 
कुछ लोग हलके में लेने लगे है..!


'लोग आजकल प्यार में बिजी हैं' 
और मैं द्वारकाधीश कि भक्ति में..!!


कल हो तो आज जैसा 
महल हो तो ताज जैसा 
और फूल हो तो गुलाब जैसा 
और दोस्त हो तो द्वारकाधीश आप जैसा ..!

Dwarkadhish Shayari in hindi 



कुछ यादें याद रखना 
कुछ बातें याद रखना, 
ज़िंदगी मे हम तुम साथ नहीं रहेंगे.. 
लेकिन हमारे साथ द्वारकाधीश थे ये ज़िंदगी भर याद रखना..!!


पता नही कितनी मोहब्बत 
हो गई है द्वारकाधीश से, हर वक्त बस
द्वारकाधीश याद आते है 


प्यार का तो पता नहीं मगर 
एक है जो दिल के करीब है 
जो हर मुसीबत में साथ देता है




!! जन्मदिन आ रहा है द्वारकाधीश उसका !!
!! उस ना#दान को जिंदगी की सारी खुशियां देना !!


आधी रात जागते हुए ऐसास हुआ..!! 
अगर मोहब्बत द्वारकाधीश से होती तो हम सो गये होते ..!!

 
लोग नए साल में द्वारकाधीश कुछ नया मांगेंगे 
मुझे तो वही पुराने जिगरी यार चाहिए..!

Dwarkadhish Shayari 2 line  


I LOVE YOU 
!! द्वारकाधीश !!




द्वारकाधीश के बाद अगर कुछ अच्छा मिला है..!!
तो वो तू है मेरे भाई ...


मंजिलें भी जिद्दी है 
रास्ते भी जिद्दी हैं, 
देखते है द्वारकाधीश कल क्या होगा, 
हौंसले भी तो जिद्दी है


ऐसा कोई भी नहीं जो द्वारकाधीश आप की कमी पूरी कर सके
और ऐसा कोई नही जिसे मैं द्वारकाधीश आप की तरह प्यार कर सकूं


गुलाब जैसे हो...? 
गुलाब लगते हो......? 
हल्का सा मुस्करा दो तो द्वारकाधीश लाजवाब लगते हो।


जिसके लिए सब कुछ कुर्बान है,
ओ मेरे इकलौती द्वारकाधीश है..!

द्वारकाधीश शायरी हिंदी फोटो  


🥰 2025 🥰
हे द्वारकाधीश इस साल सबका भला करना... 
पर शुरुआत मेरी जान से करना... 
happy new year मेरी जान...!!




जिंदगी का अनुभव कहता है खामोशिया ही बेहतर
लब्जो से लोग रूठते बहुत है..!!


उदास नहीं होना,
पलको को बंद करके दिल में देखना, 
द्वारकाधीश हर पल तुम्हारे साथ है..!!


बस मन में द्वारकाधीश रखना मेरे दोस्त, 
वक्त और दिन सबके बदलते है..!!


मेहनत इतनी करो की द्वारकाधीश भी कहे.
जाओ ले जाओ हक है तुम्हारा..!!



द्वारकाधीश शायरी हिंदी love 2 line


शाम दियो से जलाये बैठे है !
द्वारकाधीश को खुशबू सांसों मे समाये बैठे है!


द्वारकाधीश के लिए तो मैं अपनी सांसे भी गिरवी रख दू..
द्वारकाधीश से ज्यादा प्यारा, आखिर है ही क्या मेरे लिए.!!


द्वारकाधीश मेरी आप वो ख़ुशी हों..
जिसके बिना मेरी सारी खु#शी अधूरी लगती है .!!



द्वारकाधीश शायरी Love


सीने से लगाकर सुनो वो धड़कन
जो हर वक्त द्वारकाधीश से मिलने कि जिद करती है.!


जैसे राधा बिन कृष्ण अधूरे, गौरी बिन शिव..
वैसे ही द्वारकाधीश आप बिन हम अधूरे..!!


आख बंद करके भरोसा कर सकता हू
ऐसे मार्ग दर्शन करने वाले द्वारकाधीश है मेरे पास

द्वारकाधीश शायरी हिंदी 2 line


अपने किरदार पर वफादारी का लिबास रखता हूं.
मैं द्वारकाधीश का भक्त हूं, दोस्त भी खास रखता हूं




लोग मरते है खूबसूरती पर हम तो ..!
द्वारकाधीश पर दिल हार बैठे..!!


मुझे किसी गैंग की जरूरत नहीं 
मेरे लिए मेरे द्वारकाधीश ही काफी है...!!


घमंड तो इसी बात का है इस मतलबी दुनिया में ..
मेरे साथ द्वारकाधीश तो है


धीरे-धीरे सब हासिल होगा क्योंकि
इस बार भरोसा लोगों पर नहीं द्वारकाधीश पर है

द्वारकाधीश शायरी हिंदी Attitude



तबाह कर दी जायेगी वो हस्ती,
जब बात अधिकार, चरित्र और सम्मान की होगी


बिना सोचे समझे द्वारकाधीश आपको दूसरों के साथ तोल देता हूँ
द्वारकाधीश आप भी दूसरों के जैसी हो ऐसा मैं गुस्से में बोल देता


द्वारकाधीश हर किसी को जीना सिखा देते है, 
द्वारकाधीश से प्यार नही किया तो करके देखो, 
ये हर दर्द सहना सिखा देते है


बस हर पल द्वारकाधीश आपको ही इतनी सिद्दत से देखा मैंने.., 
अपनी जरूरतों को भी द्वारकाधीश आप से आगे कभी नहीं देखा मैंने।


बहाने हजार मिल जायेंगे द्वारकाधीश से दूर जाने के...
पर ये याद रखना.. मुसिबत के हर कदम पर याद 
द्वारकाधीश ही आयेंगे...




अगर द्वारकाधीश नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर द्वारकाधीश है तो फिर फिक्र क्यों?

द्वारकाधीश शायरी दर्द भरी 2 line


दर बदर भटकते रहे हम द्वारकाधीश की तलाश में 
अब एहसास हुआ कि द्वारकाधीश तो मेरे दिल में हि है 


हर एक बूंद में है, द्वारकाधीश 
मेरे हिस्से में भी है द्वारकाधीश 


क्यूं ना निकलें, नींद में खुशी के आंसू मेरे 
बहुत दिन बाद द्वारकाधीश का, ख़्वाब जो आया


दूर रहकर भी द्वारकाधीश हर खबर रखते हैं, 
हम पास द्वारकाधीश को कुछ इस कदर रखते है...

0 टिप्पणियाँ