Top 50+ महाकाली शायरी हिंदी | Mahakali Shayari in Hindi | महाकाली Attitude Shayari
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपके लिए Mahakali Shayari Status Quotes in Hindi, Mahakali Shayari 2 line, नीचे दि गई है जो बेहद सुंदर तरीके से लिखी गई है जो कि आपके मन को छु जाएगी और सत्य के लिए और मेहनत करने करने के लिए प्रेरित करेंगी जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और भी स्छुक हो जाएंगे और साथ ही साथ आपको Mahakali Attitude Shayari Status in Hindi, Mahakali Attitude Shayari 2 line नीचे दि गई है जो बेहद पसंद आयेगी आप सभी महाकाली के भक्तों को
महाकाली अर्थात समय की देवी जो कि पालन, सृजन और बुराई का संहार कर धर्म की स्थापना करती है जिनके दस हाथ, तीन नेत्र, दस सिर, त्रिशूल, हंसुली तलवार, खप्पर लिए शत्रु नाश, सुरक्षा, भय मुक्ति, और आत्मबल शक्ति प्रदान करती है और बुराई से डरने के बजाएं बुराई का सामना करने के लिए प्रेरित करती है
महाकाली का प्रसाद -मालपुआ, सेब, हलवा, अनार, खीर,
Mahakali Shayari
क्या अर्पित करूं आपको महाकाली क्या
चीज हमारी है, ये दुनिया भी तुम्हारी है ये जिंदगी
भी तुम्हारी है
किसी बात से क्यों डरना
जब मेरी साथ स्वयं महाकाली है
मेरी दुनिया ज्यादा बड़ी नहीं है
बस मेरी सारी दुनिया महाकाली है
कहने को तो खुश हु मैं
लेकिन आपके बगैर दिल कहां लगता
है महाकाली
अक्सर किनारे मिल ही जाते है उन लोग को जिन्हें
विश्वास होता है कि सारथी स्वयं महाकाली है
कोई आपको पाकर भी महाकाली इतनी
भक्ति नहीं कर पाएगा, जितनी हमने आपको बिना
पाए ही की है महाकाली
महाकाली शायरी हिंदी फोटो
आखिरी पन्ना बनालो महाकाली को
अपनी जिंदगी का, जिसे ना पलटना पड़े और
ना फाड़ना पड़े
शिव
तक जाना है तो महाकाली के
चरण को छूने पडते है
Bas दिल ही साफ है हमारा बाकी जिगरा तो
काल के टक्कर का दिया है हमारी महाकाली Ne
आपके चरण छुने का मन
करता है, फिर चाहे सामने में हो या
सफने में महाकाली
डौल नगाड़े बजवा देना नाम का, कोई पुछे तो
बता देना, भक्त लौट आया है महाकाली का
सुबह आप साम आप , आप ही
महाकाली सर्वश्रेष्ठतंम
Mahakali Shayari letest
आप दुख दो या ममता,
हमारी भक्ति तो सिर्फ आपक लिए ही
रहेंगी महाकाली
मेरे पास जब दुनिया की तमाम
खुशियाँ होंगी, उस पल भी हमें ख्वाहिश बस
आपकी ही होगी महाकाली
सब कुछ आपे छोड़ दिया है
अब पार लगाना या डुबाना आपके
हाथों में है महाकाली
नींद में लोग वेहबव के सपने देखते होंगे, मेरी तो
खुली आँखों में भी आप बसती हो महाकाली मां
बस इस बात का सुकून है कि
महाकाली को सब ख़बर है
सब कुछ मिथ्या हो जाएगा मेरे दिल से लेकिन,
महाकाली आपकी यादें, आपका ज्ञान, और आपका
ख्याल कभी नहीं मिटेग
Mahakali Shayari in hindi
इस लालची भरी दुनिया में वो एक आंखों में
नमी देखकर मान जाती है इतना नीरलम कहाँ कोई दैव
इसलिए तो वो महाकाली माँ कहलाती है
जो मेहनत से मिलता है वही सुख मई मिलता है
इसलिए संयम और विश्वास दोनों महाकाली पर रखो
शरीर ने जरूर फैसला सुनाया
है हार का, पर मन में कह रही है महाकाली
कर प्रयास दूसरा
दिन की एक
खासियत है ये बदलाव
जरूर लाता है
हाथ पे लिखा ज्योतिषीय पढ़े
मन का कहा पढ़े महाकाल
चेहरे के भाव महाकाली माँ पढ़े
कोई दुनिया की सारी खुशियां भी दे तो भी सौदा न करूँ,
उस महाकाली की ममता से भरी है हमारे दिल की तिजोरी
Mahakali Shayari 2 line
आप केवल हमारी महाकाली के क्रोध
जानते हो ममता को नहीं
जिसके नसीब में आप जैसी जननीं हो महाकाली
वो दूसरों की तमना नहीं रखते महाकाली
जब मेरी महाकाली का हाथ
मुझ पर है तो, हजारों-लाखों अर्चने भी
मुझे गिरा नहीं सकती
आपके ही विस्वास पर हमारी मेहनत जारी है
हार ना जाऊँ कहीं आपकी जिम्मेवारी है महाकाली
गुरु दिल साफ हो तो महाकाली कभी गीरने नही देती
ना किसी मंजिल के सफर में ना किसी के कदमों में
माँ ये फूल फल माला तो आम बात है,
में तो आपके श्रृंगार के लिए मेरी आत्मा
अर्पण कर दूंगा
महाकाली शायरी हिंदी Attitude
लोग नए साल में बहुत कुछ नई ख्वाब मांगेंगे
पर हमें आपकी वही पुरानी ममता बरा साथ चाहिए महाकाली
दर दर पूजे तो भटके मन एक पूजे तो सार
अनेक देवी देवता है ही नहीं महाकाली मे है सब का विलीन
मेरी पगली को सदा खुशनुमा रखना
महाकाली क्योंकि मे उसे आपके
जैसे दिल में बसाए रखा हु
जीवन सफल बनाने के लिए एक ही शख्स ही काफ़ी है
और वो हो आप महाकाली
भक्ति ऐसे करो की वक्त बदल जाए पर
भक्ति नहीं
किरदार नहीं था भक्ति करने का पर
दिदार आपसे हुआ और हम विलीन हो गए आप में
महाकाली
महाकाली शायरी हिंदी love 2 line
ना ब्याज पे देती है ना तोल पे देती है
जब भी मेरी महाकाली देती है
झोली बरकर देती है
वक्त क्या पलटेगा हमें,
हमारा सब कुछ लिखा है महाकाली ने
गुरु ये उनका स्थान है जिनके सामने काल
क्या महादेव की भी नहीं चलती
आपके दीदार से सबल जाता है जीवन मेरा,
आपकी नामौजूदगी में अक्सर में बेचेन रहता हूँ
शोरत नहीं मेरी महाकाली
बस इस मोटी को हमेशा मेरे साथ रखना
महाकाली शायरी love
महाकाली बदल
देंगे खुद को नए साल से
तस्वीरों से अब सादगी नहीं मिलती,
अब आपका दिदार करने को दिल करता है
जहां तक सासे है
जहां तक नाम स्मरण करते रहेंगे आपका
महाकाली







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें