Top 51+ श्री जगन्नाथ शायरी हिंदी | Shri Jagannath Shayari Status Quotes in Hindi
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपके लिए Shri jagannath Shayari Status Quotes in Hindi नीचे दि गई है जो कि एकदम बेहतरीन लेटेस्ट Bhagwan Jagannath ki Shayari है जो कि एकदम बहर पुर आस्था सर्दा से बहरी हुई है जो कि आपके दिल को छू जायेंगी
जगन्नाथ हर प्राणी में निवास करते है व न्यायमूर्ति है जो कि अपने भक्तों के सभी दुःख दर्द हर लेते है व हर साल सभी भक्तों को दर्शन देने आते है
भगवान जगन्नाथ को नीलमाधव के रूप में पुजा था भील सरदार विश्वावसु
भगवान जगन्नाथ के बारे में कुछ और
जगन्नाथ रूप - भगवान विष्णु
जगन्नाथ का अर्थ - ब्रह्मांड के स्वामी
जगन्नाथ मंदिर - ओडिशा में
जगन्नाथ की - रथ यात्रा निकलती है हर साल
जगन्नाथ के - भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा
प्रसाद - महाप्रसाद
जगन्नाथ पुरी - चार धामों एक धाम है
पुरानी मूर्तियों - हर साल नई मूर्तियों से बदल दिया जाता है जिसे नवकलेवर कहते है
भगवान जगन्नाथ की जय अर्थ - ब्रह्मांड के स्वा
मी की जय
Jye Shri Jagannath Shayari
जगन्नाथ साथ है तो impocbal bhi
pocbal hai
एक मैं एकांत तू अनेक माया उपाय तू
मनुष्य मैं ईश्वर तू इस बेसहारा कि लाटी तू
मंजिल तो एक ही है चाहे ठौकरे मिलें हजार
हर सांस में मांगूंगा मेरे जगन्नाथ में तो बस आपका दरबार
लगाव कब हुआ कैसे हुआ नहीं मालूम
बस इतना मालूम है आपसे हुआ, आपसे है और
आपसे ही रहेगा जगन्नाथ
सारी कायनात भी मेरे लिए कुछ नही
अगर मेरे हिस्से में आप हो जगन्नाथ
भक्ति शोक के लिए नहीं
निभाने के लिए की जाती है
Shri Jagannath Shayari 2 line
सारी दुनिया को देखना एक तरफ
आपके पास बैठना और देखना जगन्नाथ एक तरफ
खुशियाँ ढुंढने की जरूरत ही नहीं है हमें
आप मेरे साथ हो जगन्नाथ बस इतना काफी है मेरे लिये
हमें अपने लिए नहीं चाहिए कुछ जगन्नाथ
बस मेरे माता पिता को खुश रखना
गया था जगन्नाथ को अपने दुखड़े बताने
जगन्नाथ को देखते ही सारे दुखड़े भूल गया
जहां लोग सहारे खोजते है
वहां हमें बस जगन्नाथ आपका ही स्मरण काफी है
बस ऐसा वक्त ला देना जगन्नाथ
कि सब कहे किसकी छोखट में जाकर आया है..!
Shri Jagannath Shayari letest
जैसे चांद के पास तारों के सिवा कुछ नहीं
वैसे ही हमारे पास आपके सिवा जगन्नाथ कुछ नहीं
आपसे मिला जगन्नाथ तो समझ आया
कैसे इंसान भक्ति में सब त्यागने को तत्पर हो जाते है
कुछ तो सोचा होगा जगन्नाथ ने हमारे बारे में
वरना इस दुनिया में आपसे ही निगाहें क्यों मिलती
वचन है
ये किस्मत की लखिरो में आप हो या ना हो
लेकिन
धड़कनों में जिंदगी भर आप ही रहोगे
जिनके नसीब में आप हो जगन्नाथ
वो औरों के ख्वाब नहीं देखा करते
धड़कने बंद होने के बाद भी इन धड़कनों में
धड़कते रहोगे आप जगन्नाथ
Shri Jagannath Shayari in hindi
भाग्यशालीयों को मिलते प्यार करने वाले और
में बहुत भाग्यशाली हु जो मुझे आप मिले जगन्नाथ
कोई इस दिल में आपकी जगह तो क्या
आपकी परछाई की भी दिल में जगह नहीं ले सकता
आप मेरा वो पल है जगन्नाथ
जिसका इंतजार हमें हर पल है जगन्नाथ
लाखों अरमान झूलसाकर हमने ये शोक पाला है अगर कोई
पुछे तो सिना ठोखर कह देना ये सिर्फ जगन्नाथ का दिवाना है
सब कुछ मिथ्या हो सकता है
लेकिन मेरे जगन्नाथ नहीं
भक्ति की है तो विश्वास रखिए
जगन्नाथ तकदीर बदल देंगे लेकिन आपको नहीं
श्री जगन्नाथ शायरी हिंदी फोटो
हमें आपके सिवा जगन्नाथ किसी का भी नहीं होना
आप पकथलियो में रखे तो मैं मिटटी आप पैरों पर रखे तो मैं पुष्प
मेरी कामयाबी तो तब सफल होंगी जगन्नाथ
जब मेरे ममी पापा की आंखों खुशी होगी
मेरे जगन्नाथ शामने नहीं आते
पर साथ दे जाते है
श्री जगन्नाथ के होकर देखो
श्री जगन्नाथ तुम्हारे हो जाएंगे
मैं जगन्नाथ का भक्त हूं
तुम्हें जमीन पर लाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा
!! फुल भी काटे लगेंगे तुम्हें !!
!! जब मुकदमा मेरे जगन्नाथ के दरबार में होगा !!
हनुमान शायरी हिंदी Attitude
ऐसा क्या है जगन्नाथ मे जो तुम उनके भक्त हो
जहाँ सबका न्याय ख़त्म हो
वहाँ जगन्नाथ का न्याय शुरू होता है
रूप है उनका सावला कहते है उन्हें जगन्नाथ
अब कृपा बरसाने आ रहे है स्वयं मेरे जगन्नाथ
मैंने जगन्नाथ से कहा लगें आपको जो सही वहीं करना
और जगन्नाथ ने दे दिया आपको मेरी झोली में
!! अब गिरने का क्या डर जगन्नाथ !!
!! जब आसमान भी तेरा, हाव भी तेरी, जोके भी तेरे,
और हम भी तेरे !!
हम जगन्नाथ के भक्त है हमारा समय चल रहा हो
लेकिन रक्त में हमेशा वफादार की ज्यावाला मिलेगी
में जी रहा हूं जगन्नाथ के नाम के सहारे
वरना अपनो को भी बहुत करीब से देखा है बदलते मैने
इस दुनिया में
श्री जगन्नाथ शायरी हिंदी love 2 line
!! जगन्नाथ नाम मैं मग्न रहूं जगन्नाथ का करू मैं ध्यान !!
!! जगन्नाथ में जीवन जोड़ दु जगन्नाथ नाम से त्यागू प्राण !
आप बस अंगूली थामे रहना जगन्नाथ
हम पुछेंगे भी नहीं कहा जा रहें है
जब भी जगन्नाथ का नाम लेके मैदान में उतरेंगे
उस दिन अपना अपना कहने वाले भी दुआ मांगेंगे
जिसमें जगन्नाथ बस्ते है
वो दर्द में भी मुस्कुराते है
आपसे नाराज़गी इसलिए है क्योंकि
आपे विश्वास है जगन्नाथ
दिवाली का पहला दिया
आपके चरणों में समर्पित करूंगा जगन्नाथ
श्री जगन्नाथ शायरी love
तमाम मोह माया का अंत आपकी भक्ति में है जगन्नाथ
सारी उलझनों का समाधान आपकी आराधना में है जगन्नाथ
तुम मोह माया के जाल में फंसे रह जाऊंगे
और में जगन्नाथ के नाम से आजाद परिंदा बने निक
जाऊंगा
जगन्नाथ के होने से मन कुछ इस कदर खिल जाता है
जैसे उनके होने से जीवन सफल हो जाता है
मेरी तरफ से
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना
श्री जगन्नाथ





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें