सांवरिया सेट शायरी हिंदी | Sawariya Seth Shayari Status Quotes in hindi

 

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में Sawariya seth Shayari Status Quotes in Hindi, Sawariya seth Shayari 2 line नीचे दि गई है जो कि संवारिया सेठ की एकदम लेटेस्ट शायरी कोट्स है जो कि आप सभी भक्तों को को बहुत पसंद आयेगी 

सांवरिया सेठ के आप सभी भक्तों को sawariya seth ki Shayari, sawariya seth Status, sawariya seth Quotes आपकी भक्ति को ओर सार्थक कर देंगी और सांवरिया सेठ जी के दर्शन करने के लिए और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए दिल को छू जायेंगी पालनहार राजाधीराज सांवरिया सेठ डुबते हुए बेसहारों के प्राण नाथ है 

Latest Top Jay Shri Sawariya Seth Shayari Status Quotes images in Hindi    

राजाधिराज सांवरिया सेठ का हर दिन नए सौदे से शिंगार किया जाता है व नए वस्त्र पहनाए जाते है व बहुत ही सुन्दर मनमोहक 


Sawariya seth Shayari 


!! सांवरिया सैठ के नाम पर दुनिया नाचे !!

!! सांवरिया सैठ के नाम से तो भाग्य भी बदल जाए !!


!! लाख भटक लो दुनिया की माया के जाल में !!

!! सांवरिया सैठ के पास ही जाना है अंतिम काल में !!


लाख बार टुटेंगे उठेंगे और सम्भल जायेगे

ओर नाम जब स्वयं सांवरिया सैठ का लिया है तो बिखर के भी निखर जायेगे



ना पड़े वेद 

ना पड़ा इतीहास 

सांवरिया सैठ की भक्ति मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ 


ठोक कर तो वो सबक है जो 

संसारी मायाजाल को छोड़कर 

आपको सांवरिया सैठ का होने का मोका दिती है 


लाखों पे भारी 

एक मुरली धारी 


Sawariya seth Shayari 2 line


सांवरिया सैठ में आस्था है 

तो आग में भी रास्ता है 


आसुहो का कोई मोल नहीं, 

इज्जत चाहिए तो औकात बनाओ


शिकायत कैसी वक्त से 

ये तो दुसरो क्या अपनो की भी 

असलीयत दिखाता है 



आप बस सांवरिया सैठ पर विश्वास रखो 

क्या देगा कैसा देगा ये सोचना आपका काम नहीं 


जगत की माया क्या देखूं आपकी एक झलक काफी है 

क्यों भटकूं जगत की माया में आपका दरबार ही काफी है 


भाग्य करे ना कर सके सांवरिया सैठ करे सो होय

भाग्य किस्मत लिखत में सांवरिया सैठ से बड़ा न कोई 


सवारियां सेठ शायरी हिंदी फोटो 


दुनिया में आप लाए हो तो संभालोगे भी आप 

मेरे सांवरिया सैठ उम्मीद नहीं विश्वास है 

हर उलझन को सुलझाएंगे भी आप


कभी बुलाएं दरबार तो कहूं कि दर्द क्या

अब यूं दुर से पुछोग सांवरिया सैठ तो खैरियत ही कहेंगे 


मुझे आपकी जरूरत सिर्फ वार के दिन नहीं 

हर दिन है सांवरिया सैठ 



यकीन मानो अगर आज भाग्य में आपके सिर्फ सांवरिया सैठ है ना

तो एक दिन वो भी मिलेगा आपको जिसकी उम्मीद भी नहीं की होगी 


सांवरिया सैठ जैसा चरित्र हो 

तो कंश जैसा मित्र आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता


किसने कहा मेरे पास कुछ नहीं है 

गुरु पुरे ब्रह्माण्ड के पालन हार है मेरे पास सांवरिया सैठ 


Sawariya seth Shayari letest 


अगर जंम मिला दुबारा मुझे 

तो फुसप बनकर आपे समर्पित होना है सांवरिया सैठ 


हम वो है जिन्हें किस्मत की लकिरो से ज्यादा 

अपने सांवरिया सैठ पर भरोसा है 


दुनिया मुट्ठी में लगने लगती है 

जब साथ में खड़े मेरे सांवरिया सैठ हो 



दुश्मनों को पेगांम पहुंचा दे 

तेरा यार सांवरिया सैठ के जा रहा है 


वक्त आने पर पहचाने जाते है भक्त 

Story लगा देने से सांवरिया सैठ के भक्त नहीं कहलाते मित्त 


मेहनत करते रहो 

दुनिया मुंह का नीवाला छिन सकती है भाग्य का नीवाला नहीं 

और हमारे भाग्य विधाता तो स्वयं सांवरिया सेठ है 


सवारियां सेठ शायरी हिंदी Attitude 


सांवरिया सेठ 

आप चाहें तो मेरी धड़कनों की भी तलाशी ले सकते हो 

आपकी नाम के सिवा कुछ नहीं है मेरे दिल में 


पिता के सामने बैठकर भगवान को याद कर रहा था 

नादान बचपन को कहा मालूम था कि जिसके सामने बैठा है वहीं भगवान है 


समय आने पर खुलते है राज सबके सांवरिया सेठ 

पहले दिदार में तो हर कोई करीबी लगता है 


ऐसे छोड़ दिया है सांवरिया सेठ 

जैसे दुनिया में सबसे खराब हम ही है


चमकने का मौका मुझे दो सांवरिया सेठ 

जो में अपने ममी पापा का हर 

ख्वाब पुरे कर सकूं 


आप सब सुलझा देते हो 

इस बात पे मुझे उम्मीद नहीं विश्वास है सांवरिया सेठ 


सवारियां सेठ शायरी हिंदी love 2 line 


मेरी उलझनों का हल निकालो न 

मेरे आराध्य

वरना लोग कहेंगे सांवरिया सेठ का दीवाना हार गया


सांवरिया सेठ बुरे दिन आज नहीं तो कल नीकल ही जाएंगे

लेकिन बदले हुए लोग कभी नहीं नीकल पायेंगे 


बैठा हु बड़े विश्वास से आपकी चोकट में 

सांवरिया सेठ 

क्यूं रोये आपका बैटा इस मतलबी संसार में 


महोब्बत एक ही रखो लेकिन फुलो की तितलि नहीं 

सांवरिया सेठ की दिवानी रखो 


दुनिया के इस जीवन चक्र में 

हमें सबसे ज्यादा पसंद सांवरिया सेठ आप हो


बात बात पर सांवरिया सेंट सवारियां सेठ बोल दिया करो 

आपका कौन सा पैसा लगता है 


सवारियां सेठ शायरी दर्द भरी 2 line 


 भक्ति हो रही है सांवरिया सेठ आपसे क्या 

रोकदे लू दिल को या उन्मुक्त होने दिया जाए


सांसें पुछती है सांवरिया सेठ आपके बारे में 

मैं हर शण कहता हूं थोड़ा सबर कर आता ही होगा बुलावा सांवरिया सेठ का


किस्मत का तो मालूम नही But 

i wish ki सांवरिया सेठ आपकी भक्ति से मिल जाए 


वचन देते है सांवरिया सेठ आपको, 

हमें कलयुग में जीवन मिला तो क्या हुआ सतयुग 

जैसी भक्ति करेंगे आपकी हमेशा 


भक्ति चुनी है तो रास्ते कटीन भी मिलेंगे ही किन्तु 

रास्ते कटीन होने पर सांवरिया सेठ की भक्ति छोड़ा नहीं करते 


कामयाबी का पहला दिपक 

आपके ही चरणों में अर्पित करूंगा सांवरिया सेठ 


सवारियां सेठ शायरी Love 


जब बिच न्या में लगा मैं डुब गया  

सांवरिया सेठ को स्मरण करते ही हमें किनारा मिल गया 


संवारिया सेठ भक्ति भी 

सांवरिया सेठ की इच्छा से मिलती है 


लक साथ दे ये भाग्य है हमारा

सांवरिया सेठ साथ दे ये सौभाग्य है हमारा


सांवरिया सेठ कहते है 

जो हारने से डरते है वो कभी सफल नहीं हो पाते 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 130+ श्री कृष्ण भगवान शायरी | Krishna Shayari in hindi (2025)

Top 50+ Hanuman Shayari in Hindi | हनुमान जी Shayari Status Quotes

New 130+ महादेव शायरी हिंदी 2 line | Mahadev Shayari in Hindi