Top 52+ महादेव शायरी हिंदी | Mahadev Shayari in Hindi
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपको Mahadev Shayari Status Quotes in Hindi, Mahadev Shayari 2 line, नीचे दि गई है जो कि बहर पुर आस्था से प्रेरित है जो कि आपके दिलों को छू जायेंगी और साथ ही साथ यह पोस्ट लड़कियों के लिए बहुत खास है क्योंकि यह letest mahadev shayari आपकी भक्ति आस्था विश्वास को महादेव के प्रति और अधिक दर्ड बनायेंगी और आपके वर्त को भक्ति पुर्वक सम्पन्न कराने में मदद करेंगी
Latest Top Mahadev Shayari Status Quotes images in Hindi
महादेव हर किसी के मन में विराजे है दिलों में वाश करते है हर कोई महादेव के दिवाने है महादेव पालनहार है जो कि अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते है महादेव कई स्वरूप है व कई नामों से जाने जाते है व कैलाश निवासी है
महादेव के बारे में कुछ और बातें
नाम - रुद्र, शंभु, महेश, शिव, शंकर, नीलकंठ, भोलेनाथ, महादेव, विश्वनाथ, चंद्रशेखर, मृत्युंजय,जटाधारी,
पुजा - शिवलिंग के रूप में,
पांच शक्तियां - सृजन, पालन, छिपाव, विनाश, अनंत आनंद,
विशेषताएं - गंगा नदी, वासुकी, त्रिशूल, अर्धचंद्र, जटाएं, डमरू, तीसरी आंख,
भक्त - राम, नंदी जी, महारिषि मार्कंडेय, रावण,
Jye Mahadev Shayari
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी महादेव है,
आप इतने मनमोहक ना होते तो हम इतने पागल ना होते
मिली जो जिंदगी दोबारा तो भाग्य की लकीरो में
महादेव आपको ही लिखवा कर आएंगे ..!!
नादानी में कुछ भी मुंह से लबज नीकल जाते है
पर महादेव आपको तो पता है ना मैं कैसा हूँ..!!
जुनून है लत है या खुमारी रोज एक बार
महादेव आपकी तस्वीर देखने की बीमारी है !!
फ़िज़ा मे महकती शाम है महादेव
प्यार का छलकता जाम है महादेव
दिल मे छुपाये फिरते है,
इस जिंदगी का दूसरा नाम हो महादेव
Mahadev Shayari 2 line
तस्वीरों से अब आंखों को सुकून नहीं मिलती,
अब आपके दरबार आने का दिल करता है महादेव !!
जब अपने ही हमें नजर अंदाज करने लगे महादेव
तब समझ आया अपनी हद में रहना चाहिए
हर कुंवारी लड़कियों ने महादेव खिलायें होंगे छपन भोक
पर यह मां आपके लिए महादेव बनाके लाइ ये खिर
यूँ ही नहीं दुनिया को त्याग कर हमने महादेव को अपनाया
हमारे सफर का हर शख़्स मतलबी निकला महादेव
जो भावना ही ना समझे
उसको भावना ही व्यर्थ करना बेकार है पार्थ..!
बेहतरीन किसने मांगा है आप
काफी हो महादेव अगर आप साथ हो तो..!!
Mahadev Shayari in hindi
जिनके ऊपर महादेव का हांथ होता है,
उन्हें हारने और टूटने का डर नहीं होता
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वो होगा
जिस दिन आपके दरबार आऊंगा महादेव
अकेला रहना स्वीकार है लेकिन महादेव
उसके सिवा किसी और से प्यार नहीं
बस महादेव एक आखरी दाव खेलूंगा'
फिर चाहे बरबाद या पूरा आबाद
जब वक्त बुरा चल रहा हो तो,
पीछे हंसने वालों की आवाजे अपनों की होती है
अपने ही रोकने चले है तो समझ लो आप सही रास्ते पर है
खामोशी सिर्फ वही छाती है जहाँ कुछ बड़ा होने वाला होता है
Mahadev Shayari letest
अगर दिल में बस जाए महादेव तो
लाख हसीनाएं मिले फर्क नहीं पड़ता
कहते है लोग श्रृंगारिकता से चेहरे पर रौनक आती है
हमारे तो महादेव का नाम सुनकर ही चेहरा तो छोड़िए रूह भी मुस्कुराती है
तरस जाता हूं आपके एक दीदार के लिए महादेव
कितने भाग्य शाली होगे ओ लोग जो आपको रोज देखते है
अगर जिंदगी के अंतिम दोर में भी आऊंगा महादेव
तब भी यही कहूंगा जिंदगी है आपसे..!!
कितना भी Time लग जाए महादेव
लेकिन आकर ही रहुगद आपके दरबार
हमे अपने अगले अध्याय पर पुरा विश्वास है
क्यूंकि उसका लेखक स्वयं महादेव है
महादेव शायरी हिंदी फोटो
ना लालच दोलत का ना शौक शोहरत का
बिन मतलब का लड़का हु आपकी भक्ति पर मरता हूं महादेव
उलझी हुई है जिंदगी सावर दो ना भोले बाबा
दुविधा में हु संभाल लो ना भोले बाबा
महादेव बाद महादेव जैसा नहीं मिलेगा पुरे जमाने में
आपकी जिंदगियां कम पड़ जाएगी महादेव के ऐसान चुकाने में
आपके सामने गुरूर कैसा महादेव
आप कहो तो जिंदगी गुजार दु आपके चरणों में
हम कैसे किसी और से कर ले महोब्बत महादेव
आपसे ज्यादा कोई हमे प्यार ही नहीं लगा
मेरा भी सपना है महादेव
अपने प्यार के साथ कैलाश पर्वत आने का
महादेव शायरी हिंदी Attitude
दिवाने थे
दिवाने है
दिवाने रहेंगे आपके ही महादेव
भक्ति प्रकृति है ये कोई व्यवस्था थोड़ी है कि
आप कुछ दे महादेव तो ही में भक्ति करूं
आप ही तो हो महादेव
जिनकी वजह से सुखे होटों पर भी मुस्कुरा लेते है
भक्ति सरेआम नहीं बस अहसास होना चाहिए
हम उनकी भक्ति करते है ये मालूम सिर्फ उन्हें होना चाहिए
भक्ति की है तो भरोसा भी रखना
आखिर छोर तक आपका साथ दे महादेव
वक्त कितना भी खराब हो जो
महादेव ने लिख दिया वो होकर रहेगा
महादेव शायरी हिंदी love 2 line
प्रेम सिर्फ महादेव से होना चाहिए क्योंकि
अंत में शिव नाम ही सत्य होता है
जब तकदीर ही महादेव ने लिखी ने है तो
शक कैसा जो भी देंगे बेहतरीन देंगे
छोटी सी जिंदगी का महंगा सा ख्वाब हो आप
हा महादेव मेरे लिए बहुत खास हो आप
दुरीया उन्हें क्या अलग करेंगी महादेव
जो बसते ही एक दुजे में है
एक वो ही नहीं मिली जो हमें चाहिए थी महादेव
अब पूरी कायनात जत कर भी क्या करूंगा महादेव
जिसकी कोई हद naa हो
Us हद tak चाहते आपको महादेव
महादेव शायरी love
वो मेरे बुरे हालतों में साथ है महादेव
अच्छे हालतों की हकदार भी वही होनी चाहिए
महादेव
इस सावन
हमें कुछ नहीं चाहिए बस दो जीस्म
एक जान कभी अलग ना हो ऐसा वरदान चाहिए
विश्वास और भक्ति इतनी रखो कि
विपदा हम पर आए और चिंता महादेव करें







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें