Top 110+ द्वारकाधीश शायरी हिंदी | Dwarkadhish Shayari Status Quotes in Hindi

 

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपको dwarkadhish Shayari Status Quotes images in Hindi, Dwarkadhish Shayari in Hindi नीचे दि गई है जो कि एकदम बेहतरीन लेटेस्ट द्वारकाधीश की शायरीया है जो कि आप जरूर पसंद आएगी 

Latest Top Dwarkadhish Shayari Status Quotes images in Hindi    

पुराने समय से ही भगवान द्वारकाधीश के प्रति हमारी आस्था विश्वास रहा है भगवान द्वारकाधीश प्रेम के प्रतिक है इन्होंने हमेशा हमें सत्य की राहा पर चलना और अधर्म के खिलाफ लडने के लिए प्रेरित किया है dwarkadhish ज्ञान के सागर है अनन्त है द्वारकाधीश मित्रा के एक वरिष्ठ उदाहरण है इन्होंने हमे मित्रा का असली महत्व समझाया है 

और साथ ही साथ आप Dwarikadhish Shayari Quotes को अपनी instagarm Bio में भी लगा सकते है 

Krishna Shayari

द्वारकाधीश के बारे में कुछ और

• द्वारकाधीश जन्म - मथुरा के कारागार

• जन्मदाता माता पिता - देवकी, वाशुदेव 

• द्वारकाधीश पालन-पोषण - यशोदा, नंद बाबा, गोकुल में 

• द्वारकाधीश मंदिर स्थित है - गुजरात के, द्वारका शहर, गोमती नदी, अरब सागर के पास 

• द्वारकाधीश मंदिर पहचान - त्रिलोक सुंदर, जगत मंदिर

• भगवान विष्णु के अवतार - कृष्ण को द्वारकाधीश कहा जाता है 



Dwarkadhish Shayari 


मेरी हर धड़कन में आप हो द्वारकाधीश  

मेरी हर खुशी में आप हो द्वारकाधीश

आप बिन द्वारकाधीश जिन्दगी कुछ नही, 

क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही आप हे द्वारकाधीश 


बटेगा माखन मिटेंगे गम झुम उठेंगा पुरा ब्रह्माण्ड 

तैयारी करलो क्योंकि अब है भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की बारी 

मूरली धारी द्वारकाधीश की बारी 


इस बदलते हुए ब्रह्माण्ड में कोई अपना हो या ना हो 

मेरे द्वारकाधीश अवश्य मेरे होगे 



सिर पे लगाये मोर पंख मूरली लिए हाथ में 

मैं क्यों करूं किसी बात की चिंता जब द्वारकाधीश हो मेरे साथ में 


हंकार भी थरथराएं 

जब नाम स्वयं द्वारकाधीश का आए


Dwarkadhish Shayari 2 line 


झुम उठे शारी ब्रह्माण्ड 

जब गुज उठे द्वारकाधीश नाम


डोल नगाड़े गुज उठेंगे 

झुम उठेगा सारा ब्रह्माण्ड 

तैयारी करलो क्योंकि अब आ रहे है द्वारकाधीश 



हे द्वारकाधीश आपने तो सबकी उलझनों को तारी है

कभी मेरी अंगुली भी पकड़कर कह दो चल 

पार्थ आज तेरी बारी है


जब मेरे आराध्य स्वयं द्वारकाधीश है 

फिर विरोधी चाहे पुरी दुनिया क्यों ना हो फर्क नहीं पड़ता


आपका नाम सुनते ही द्वारकाधीश चहक जाता हूँ 

मेरे द्वारकाधीश फुल नहीं हूँ मैं फिर भी महक जाता हूँ


Dwarkadhish Shayari letest 


लाला ये दुनिया है दौलत की खोज में 

और हम मस्त है द्वारकाधीश की मौज में 


शुभ कृष्ण वार 

प्रधान द्वारकाधीश एक शब्द नहीं 

बल्कि हौसला है इस पूरी दुनियाँ का



ना चंदन की जरूरत ना चाहिए गुलाब की बहार

क्योंकि द्वारकाधीश ही मेरे गुरु और वो ही मेरा संसार


आज वो है अतीत वो है और वो ही तारन हार है 

जो लाल के भी लाल हो स्वयं द्वारकाधीश है


एक ही है जो गौपियो के दुलारे है 

जो हमारे माखन चौर स्वयं द्वारकाधीश कहलाते है 


Dwarkadhish Shayari in hindi 


मौहधय जो भाग्य लिखते है वो देव है 

और जो भाग्य का लिखा बदल दे वो स्वयं द्वारकाधीश है 


ना सत्ता चाहिए और ना ही चाहिये कोई राज 

क्योंकि हम भक्त है द्वारकाधीश के जिनका है सारे ब्रह्माण्ड पर राज 




न पाने का मौह न खोने का डर

मेरे द्वारकाधीश आपकी सदा ही जय


ना ही सम्मान का लाल्सा और ना ही तिरस्कार का डर

क्योंकि हम पर है कृपा द्वारकाधीश की तो मेरी असंभव है पराजे 


एक कृपा करना 

2026 का पहला दिन आपकी द्वारिका में बिते 

मेरे द्वारकाधीश 


द्वारकाधीश शायरी हिंदी फोटो 


इस नए साल में 

कुछ बने या ना बने पर वो जीवन संगिनी बन जाएं मेरी 

इतना सा वरदान चाहिए द्वारकाधीश 


माना की संकटों से है घीरा जीवनओ

किंतु हमें भय नहीं क्योंकि हमारे साथ खड़े है स्वयं द्वारकाधीश



इसाब तो सबका ही करना है एक दिन 

मगर जीते जी दब गए तो धिक्कार हे द्वारकाधीश का भक्त होने पर


एक आपकी भक्ति के अलावा 

और कुछ हमसे होगा नहीं द्वारकाधीश 


नीकलते हुए आंसू सुकते जरूर है 

भाग्य कैसा भी हो द्वारकाधीश की भक्ति से बदलता जरूर है 


द्वारकाधीश शायरी हिंदी Attitude 


द्वारकाधीश 

कैसे बताऊं मेरी जिंदगी में आपका क्या महत्व है

मेरे इश्क़-ए-भक्ति का आप ही पैरासिटामोल है


किसी रस्मों रिवाज चडावे का मोहताज नहीं हमारा रिश्ता 

मैं ने आपको द्वारकाधीश ऐसे चाहा है जैसे डुबता हुआ किनारा चाहता है




मन करता हे द्वारकाधीश आपको मन भरके देखूं 

मगर हसला ये हे की मन भरेगा कब 


द्वारकाधीश आपका होना हमारे लिए ही सबसे खास बात है 

आप दुर ही सही द्वारकाधीश मगर दिल के बहुत करीब है 


एक विनंती है 

2026 पहला सुरज आपके दरबार का देखूं द्वारकाधीश 

बुलाएंगे द्वारकाधीश 


द्वारकाधीश शायरी हिंदी love 2 line 


जब देने वाले द्वारकाधीश हो तो 

किसी की क्या औकात की वो छिन ले मेरे से 


उम्मीद नहीं विश्वास है की इस शाल सब ठीक होगा 

क्योंकि उंगली इस बार मेरी द्वारकाधीश ने थामी है 



वक्त और अपने साथ दे या ना दे 

मेरे द्वारकाधीश हर पग-पग मेरा साथ देंगे 


तू धड़कन है मेरे दिल की

आपके नाम से दिल भी मुस्कराता द्वारकाधीश 


आपके अलावा कुछ नहीं चाहिए 

आप हो द्वारकाधीश तो सब कुछ है हमारे पास 


द्वारकाधीश शायरी love 


बिखेरने वालों ने पुरा जोर लगा दिया 

शवारने वाले ने शाया भी छुने नहीं दिया 


कितने भाग्य शाली होंगे वो लोग 

जो दर्शन करते होंगे आपके द्वारकाधीश 



नींद तो सुकून में आई 

पर जैसे ही आंख खुली फिर आपकी द्वारकाधीश याद आई


परीक्षा कितनी भी लेलो 

भक्ति तो आपकी ही करेंगे द्वारकाधीश 


फर्क नहीं पड़ता कि मंजिल एक सफ़र है क्योंकि 

मुरली वाले द्वारकाधीश अपने संग है 


लोग दुनिया मे आपको देखते है और

मैने द्वारकाधीश आप मे दुनिया देखली है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Top 130+ श्री कृष्ण भगवान शायरी | Krishna Shayari in hindi (2025)

Top 50+ Hanuman Shayari in Hindi | हनुमान जी Shayari Status Quotes

New 130+ महादेव शायरी हिंदी 2 line | Mahadev Shayari in Hindi