Tirupati Balaji Shayari in Hindi | तिरुपति बालाजी की शायरी Status quotes हिंदी में

 यह पोस्ट तिरुपति बालाजी के भक्त कि आस्था को ध्यान में रखकर बनाई है। तिरूपति बालाजी महाराज भगवान विष्णु के एक रूप है जिन्हें भगवान वेंकटेश्वर नाम से भी जाना जाता है करोड़ों लोगों तिरूपति बालाजी मे अस्ता रखते है। 

अगर आप भी तिरूपति बालाजी के भक्त हो तो इस पोस्ट में आपको tirupati balaji maharaj की बहुत ही सान्दार Status or Shayari and Quotes नीचे दी गई है जो कि तिरुपति बालाजी के भक्तो जरुर पढ़ना चाहिए जो कि आपको बहुत पसंद आयेगी।

और आप इन बालाजी महाराज कि shayari or status or quotes को अपने Whatsapp status, instgram पर जरुर लगाए और साथ ही आप शायरी को अपने Facebook post पर भी इस्तेमाल कर सकते है।




Tirupati Balaji shayari


अगर विश्वास इनपर करते हो, तो जो चाहोगे सब मिलेगा बस उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से कही बेहतर होगा 

!! जय जय तिरुपति बालाजी !!



तिरूपति बालाजी महाराज के संस्कार रोक लेत है वरना जवाब ऐसा दु की वकालत ही ना हो.



कण कण मे तिरूपति बालाजी बसे, हर कण को सालासर बालाजी की आस हर कण में मैंने ढूंढा सालासर बालाजी को, और सालासर बालाजी थे मेरे पास



धोके का फल सीधा है पार्थ 

धोके के बदले धोका आज नहीं तो कल.!!



घमंड भी जरूरी है जब बात

हक, इज्जत और character पर आ जाए!



तिरूपति बालाजी कहते है कर्म करते रहो 

मजिल हमेशा धैर्य मांगती है



वक्त उसी के सामने जुकता है जिन्हे खुद, तिरूपति बालाजी पर पूर्ण विश्वास होता है



पहुंच और पॉवर जंग में जाने वाले घोड़े पर दिखाए जाती है लाला बारातों में में नहीं नाचते पर नहीं 



तिरूपति बालाजी का भक्त तो सह गया, अब जिगरा तुम भी बड़ा रखना



तु ताज पर मत इतराना में तिरूपति बालाजी का भक्त हूं जो बादशाहों की तकदीर पलट देते है



अंदाज़ा लगाना छोड़ दो तिरूपति बालाजी के भक्त का तुम सिर्फ उतना ही अंदाजा लगा सकते हो जितना हमने बता रखा है 



एक बात ध्यान रखना पार्थ समय किस्मत नहीं मेहनत से बदलता है



Tirupati Balaji Status


तिरूपति बालाजी कहते है चरित्र साफ रहिए, बुरा समय तो आता जाता रहता है!



सच्चे मित्र का असली चरित्र तभी सामने आता है जब आप उसके काम के नहीं रहते 



मोह ही पीड़ा हैं, मोह ही क्रूरता है और अंत ही आरंभ है





जिंदगी में रिस्क लेना सिखो किस्मत के भरोसे बैठने अच्छा समय नहीं आने वाली...



इस सफ़र में तिरूपति बालाजी हाथ और तेरा साथ दोनों ज़रूरी है



दूरी मायने नहीं रखती मेरे तिरूपति बालाजी, आपसे बड़कर ना कोई था ना कोई है मेरे लिए 



अगर अगला जनम मिले तो मैं फ़िरसे तिरूपति बालाजी का भक्त बनना चाहूंगा!!



नींद में लोग सपने देखते होंगे

मेरे तो खुली आँखों में भी तिरूपति बालाजी आप बसते हो



।। जब वक्त बदलता है ना लाला तो गेरो से ज्यादा 

अपनो के रंग दिखते है।।



तिरूपति बालाजी कहते है 

जो हो वही बने रहो, प्रचार मत करो 



खून में वो उबाल आज भी ख़ानदानी है, मै पैसो का नहीं तिरूपति बालाजी का दिवाना हु



Tirupati Balaji quotes


तिरूपति बालाजी आपको निहारते हुए पुरी जिंदगी गुजार दु..

तिरूपति बालाजी आप इस कदर पसंद हो मुझे 



सब्र रखते है हम बड़े ही सब्र से, वरना भक्त तिरूपति बालाजी का बादशाहों की बाज़ी पलट देता है 



बदलता समय वक्त बदल सकता है लाला दिल 

पर दिया घाव नहीं..!!



गुरुर नहीं यकीन है तिरूपति बालाजी पर की वो मेरा 

साथ कभी नहीं छोड़ेंगे.!



तूफानों से कह दो तिरूपति बालाजी के भक्त को आजमाकर देखे,

तिरूपति बालाजी के भक्त हर मुश्किल का सामना करना जिगरा रखते है 



सुधरी है तो बस मेरी आदतें, वरना

खून में उबाल आज भी ख़ानदानी है



सब्र रखते है हम बड़े ही सब्र से, वरना शेरों"

की महफिल में दहशत के चर्चे तिरूपति वाले के भक्त के होते है "



सब ने छोड़ा है मुझे, कमीया गिना कर..! 

क्या बात है तिरूपति बालाजी क्या अपको गिनना नहीं आता..!!



किन लब्जो में लिखूं मैं आपकी कमी, 

बस तिरूपति बालाजी बिना सब कुछ अधूराअधूरा सा लगता है.!!



Tirupati Balaji shayari love 


मगरुर है हम आपने किरदार में बड़े बड़े सर झुकाते है तिरूपति बालाजी के दरबार में 



अगर अपनी जिद्द की जड़े मजबूत हो और सिर पर तिरूपति वाले का हाथ हो तो बड़े बड़े सर झुकाते है



हमारी तुलना आपसे मत करना हमारे बुरे दिन भी तिरूपति वाले की कृपा से काफी अच्छे है !!



आप कहीं के भी तुरम हो लेकिन 

तिरूपति बालाजी के भक्त कि महफिल में शांत ही रहना..!



सबको किस्मत पर भरोसा है 

और मुझे बस तिरूपति वाले तुम पर



Tirupati Balaji Shayari 2 line 


तिरूपति वाले सांसों से भी प्यारे हो 

या ये कहे तिरूपति बालाजी ही सांसें हो !!



शरीफ है हम किसी से लडते नहीं लेकिन जमाना जनता है तिरूपति वाले के भक्त डरते तो किसी के बाप से भी नहीं.!



खानदानी घमंड है लाडले जमाना जानता है हम 

तिरूपति वाले के अलावा किसी के आगे सिर झुकता नहीं है 



शेर अगर पिज़रे में बंद हो न महोदय, तो भौंकने वाले गली - गली मिलते है



Tirupati Balaji Attitude Shayari 


आ रहा हु तिरूपति बाला जी से वादा करके इस बार झुकेंगे नहीं झुकायेंगे....!!!



जब किसी को मुझपर विश्वास नहीं था, तब तिरूपति बालाजी ने मुझ पे विश्वास किया था..!



संयम में वह ताकत है जो सताने वालें की नींव तक हिला देता है



जिन्हें हालातो और ठोकरों से सीखकर खुद को बनाया हो...वो घमंड नहीं आत्मविश्वास रखते है..



। हो सकता है बुरे वक्त में मेरा लहजा बदल जाये ।

।। पर मेरा प्यार आपके लिए तिरूपति बालाजी कभी नहीं बदलेगा ।।


0 टिप्पणियाँ