हम अपने मेहरा समाज की शायरी पढ़ने, दोस्तों को सुनाकर इंप्रेस करने के लिए, अपने फोटो पर लगाने के लिए, अपने भाव को बिना कहे समझाने के लिए अच्छी अच्छी शायरी खोजते ढुढते रहे है लेकिन नहीं मिल पाती इस प्रोब्लम का हल इस पोस्ट मिल जाएगी बहुत ही सांदार mehra samajh ki Attitude Shayari दि गई है
मेहरा अपने अंदाज मै जिना पंसद करते है और इसी अंदाज को हम शायरी के जरिए और बढ़ाते है। स्टोरी लगाकर, पोस्ट करके, अपनो को शेयर करके
और इसी अंदाज में चार चांद लगाने के लिए mehar samajh ki Attitude Status Shayari नीचे दि गई है जो कि आपके दिल को छू जाने वाली है आपको जरूर पड़ना चाहिए
Mehra Attitude Shayari
लड़ेंगे,
भिड़ेंगे,
झगडे लेकीन
मेहरा कभी जुकेगे नहीं 😎💯🔥
अगर सब मेहरा खिलाफ है तो
सब को हारना होगा !!
मंज़िल अगर आसमान पर है तो
मेहरा उसे भी उतारना जानते है
कुत्तों की रेस मे
मेहरा नही दौडा करते ।
मेहरा जलते नहीं
जलाते है
हम आज भी अपने हुनर में
दम रखते है यह मेहरा महफिले
खाली करा देता है एक कदम रखत ही
क्या किया इसे फर्क नहीं पड़ता लेकिन
मेहरा किया तो इसे फर्क जरुर पड़ेगा
हुनर झुकने का मेहरा में बहुत है लेकिन
हर किसी के आगे जुके ये जरूरी नहीं
फ़कीरं मिजाज है मेहरा
अपना अंदाज औरों से अलग रखता है
महौल शांत है तो
शांत ही रहने दे वरना
दुनिया गवाह है कि मेहरा ने किस तरह तबाही मचाई है
खून में वो उबाल आज भी ख़ानदानी है, हम मेहरा है जनाब लोग हमारे शौक़ की नहीं तेवर के दीवाने है
महफ़िल कितने बडी क्यो ना रहे
मेहरा का नाम ही पुरी महफ़िल को हिला सकता है
सौ कबूतर भले ही एक साथ क्यो न रहे
बाज की एक आवाज पुरे आसमान में खोफ पैदा कर सकती है
सब कुछ बदल सकता है लाला
पर मेहरा की दोस्ती नहीं
मौत पसन्द है मेहरा को
अपमान नही दुशमन चलेगा मेहरा को
धोखेबाज और गद्दार नही
हम मेहरा है जनाब हर किसी भा जाऊ
कोई पराटा थोड़ी है
Mehra Attitude Shayari Status Girls
जहां सारी दुनिया मुंह फेर लेगी
यह मेहरा समाझ कि लड़की
तेरे वहा भी सात मिलेंगे
टेंशन मत लेना मेरी छोटी बहना ये मेहरा लड़की वहां भी
साथ खड़ी होगी जहाँ तू खुद मैं गलत हू
Mehra Attitude Shayari Status boys
वक्त भी बदल जाता है लाला
बस किरदार और जिगरा मेहरा जैसा होना चाहिए
वक्त रहते सब बदल गए जनाब
अब मेहरा की बारी है बदलने की और बदला लेने की
बस कुछ देर की खामोशी है
फिर दौर भी मेहरा का और शोर भी मेहरा का
तेरा शिकार ही
मेहरा ऐसे करेंगा कि
तेरे आने वाली जनरेशन भी याद रखेगी
एक call पर पूरा रास्ता
block कर दे
ऐसे मेहरा है हम
सुन जिगरी
कभी डरना नहीं किसी से क्यों कि
मेहरा खड़ा है तेरे साथ
तूफान के बराबर होती है लाला
गुस्से में मेहरा की मुस्कुराहट
पहचान की बात मेहरा मत करो
मेहरा को वो भी पहचानते जिन्हें
मेहरा नहीं जानता
सुन छोटे डरना नहीं किसी से अभी तो
तेरा बड़ा भाई मेहरा जिंदा है
समय पक्ष में हो या
विपक्ष में
यह मेहरा साथ खड़ा रहेगा मेरे भाई
लोग वाक़िफ है मेहरा की आदतों से लाला
रुतबा कम ही सही पर मेहरा लाजवाब रखते है
समय का इंतजार करो यह मेहरा
सबका गुरूर तोड़ेंगा
साजिशों में वो दम कहा जो
मेहरा की हस्ती मिटा सके
धोखा देकर मेहरा को
बाजीगर मत समझना अपने आपको
वक्त का इंतजार कर मेहरा हिसाब जरूर करेंगा
आज भी मेहरा हुनर मे इस्कदर दम रखते है महोदय
महफ़िले भी थंरा उठती है जब यह मेहरा कद रखता है
बेशक आपको मेहरा से
बेहतर मिल सकता है लेकिन
मेहरा जैसा नहीं
पहचान तो मेहरा की बहुतों से है मगर
भरोसा सिर्फ खुद पर है
इतिहास में मेहरा का नाम नहीं है
मेहरा नाम का इतिहास है
मिटाने वाले मिटा न सके जनाब
मेहरा ने ऐसी पहचान बनाई है
किसी बादशाह की ज़रूरत नहीं
यह मेहरा काफी हे
तेरी औकात दिखाने के लिए
कपड़ों से मेहरा की औकात का फैसला ना कर
तेरी सात पुस्ते बिक जाएगी मेहरा के खरचे जानकर
अगर सामना मेहरा से हुआ ना जनाब
तो तेरे अपने भी साथ छोड़ देंगे
मेहरा को कमजोर मत समझना लाला
अगर बर्तन घड़ सकता तो तुझे भी घड़ सकता है
Mehra samajh ki Shayari
मेहरा हु मेरे जान
तुझे कित बात का डर है
याद रखना लाला
मेहरा की जित एक तरफा होगी
मेहरा अंदाज औरों से अलग रखता है
लोग डिस्को जाते है मेहरा मंदिर जाते है
वक्त मेहरा के पक्ष में हो या विपक्ष में
जो बादसआ समझते है अपने आपको पहले वहीं उठाया जाएंगे
ख़ामोश रहना मेहरा की
आदत है बाकी कोंन कितना पानी मे
मेहरा सब जानता हैं..!!
ना मैं गुंडा
ना मवाली ना ही
कोई DON हूँ
बस मेहरा हु
कोई मेहरा से प्यार मौहबत कि तमन्ना न रखे,
दिल बेचकर मेहरा ने टेढे मेढे खा लिए
कामयाबी के सफर में मेहरा की बदनामी नहीं हुई लाला
तो मेहरा की मंजिल बुरा मान जाएगी
0 टिप्पणियाँ