हेलो दोस्तो आपका स्वागत है
इस पोस्ट में हम आपके के लिए लेके आए है खाटूश्याम जी की ट्रेडिंग शायरी स्टेट्स Quotes जो आपकी आस्था को ध्यान में रखकर बनाई गई है
जिस में आपको Khatushaym Shayari Stutas Quotes in Hindi, khatu shyam shayari 2 line नीचे दि गई है जो कि आपके दिलों को छु जाएंगी
जिन्हें आप अपने दोस्तों रिस्तेदारो को भी शेयर करें ताकि वह भी खाटूश्याम शायरीयों का लुफ्त उठा सकते है
खाटूश्याम जी { नाम - बर्बरीक }
खाटूश्याम जी { जन्म - महाभारत काल }
खाटूश्याम जी { ब्रह्मचारी थे }
खाटूश्याम जी { माता पिता - मोरवी या कामकंटकटा, घटोत्कच }
खाटूश्याम जी { दादा दादी - भीम, हिडिम्बा }
खाटूश्याम जी { मंदिर - राजस्थान के खाटू गांव }
खाटूश्याम जी { शीश अर्पित - भगवान श्री कृष्ण को }
खाटूश्याम जी { वरदान - भगवान श्री कृष्ण ने }
खाटूश्याम जी { कोनसा वरदान - कलयुग में, 'श्याम' नाम से पूजे जाने का }
Khatu shyam Shayari
दिल में उबाल हो, दडकनो में भूचाल हो,
इतनी शक्ति दो खाटूश्याम, कभी पीछे न हटू,
चाहे समक्ष खड़ा काल हो..!!
ना कभी दिल भरेगा, ना कभी प्यार कम होगा,
आपके साथ हर गुजारा हुआ पल, खाटूश्याम बाबा
जिंदगी बर याद रहेगा
किसी को दीवाना पसंद है तो
किसी को नजराना पसंद है,
औरों की पसंद का पता नही, हमे तो
खाटूश्याम आपका मुस्कुराना पसंद है...!!
प्यारा सा चेहरा,
मासूम सा दिल,
मीठी सी आवाज,
हाय ! इसी पर तो सासे हारे बैठे हैं हम..!!
गुलाब जैसे हो...?
गुलाब लगते हो......?
हल्का सा मुस्करा दो तो खाटूश्याम लाजवाब लगते हो।
खाटूश्याम बाबा
इस साल...
मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए..
बस हम दोनों कभी ना हो अलग ऐसा आशिर्वाद चाहिए..!!
Khatu shyam Shayari letest
कल हो तो आज जैसा
महल हो तो ताज जैसा
और फूल हो तो गुलाब जैसा
और दोस्त हो तो खाटूश्याम आप जैसा ..!
दिन भर की थकान दूर हो जाती है
जब खाटूश्याम के दर्सन हो जाते है...!!
तुम चाहे पुरी दुनिया घूम लेना...
मगर सुकुन तुम्हे खाटू धाम में ही मिलेगा...!!
आप मेरी आखिरी हद हो खाटूश्याम...
उससे आगे मेरी सोच जाती ही नहीं !!
कभी कभी तुम्हें देखकर मेसुस होता है,
खाटूश्याम बाबा ने औकात से बाहर का दे दिया है..!!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा फुदक मत
हम भी तीन बाण धारी खाटूश्याम के भक्त है ठक देंगे !
Khatushyam Shayari 2 line
पहचान तो हर किसी से है हमारी, लेकिन...??
भरोसा सिर्फ आप पर है खाटूश्याम बाबा..!!
हालात के साथ सब के रंग बदल गए लाला
बस एक हीरे जैसे बाबा खाटूश्याम आज भी साथ है..!"
हर कोई मेरे खाटूश्याम नहीं !!
और मेरे खाटूश्याम जैसा कोई नहीं !!
किसी ने पुछा,
खाटूश्याम ही क्यों चाहिए तुम्हे..!
मेने कहा, क्योंकि वो
समझते भी है और समझाते भी है..!!
वो मेरे बुरे हालतों में साथ है खाटूश्याम
अच्छे हालतों में भी वही होनी चाहिए,... !!
मेने कभी बेहतर की तलाश नही की
जैसी भी है मेरे लिए बेहतरीन है खाटूश्याम
Khatu shyam Shayari in hindi
कटोरी में दूध,
दूध में मलाई,
I Love you मेरे cute से खाटूश्याम
सीने से लगा कर स्टेथोस्कोप सूनो वो धड़कन जो,
जो, हर पल खाटूश्याम आपके दर्सन की जिद करती है
अगर आपका आशीर्वाद रहा खाटूश्याम,
तो उसके साथ आऊंगा आपके दरबार में।
दिल bhi आपका,
hum भी Aapk, Or
इस DiL पर हक भी Aapka बाबा खाटूश्याम
संसार की माया में नहीं
खाटूश्याम की छाया में सुकून हे
खाटूश्याम शायरी हिंदी love 2 line
!!.. जिनके सिर पर खाटूश्याम का हाथ होता है..!!
!!.. वो कभी भी अकेला नहीं होता है...।।
कोई कोहिनूर भी दे
तो भी सौदा ना करू,
खाटूश्याम की भक्ति से भरी है
मेरे दिल की तिजोरी
वो शक्ति देंगे वही समृद्धि लाएंगे,
छेड़ दोगे तो तीन बाण धारी बन जाएंगे !
खाटूश्याम कहते है
कौन गया, क्यों गया ये महत्वपूर्ण नहीं...
क्या सिखाकर गया ये महत्वपूर्ण है पार्थ..!!
मेरी कहानी के करता धरता खाटूश्याम है,
इसलिए कब क्या करना वो बह खुभी जानते है.!
खाटूश्याम शायरी हिंदी Attitude
हम मानते है की शुरुआत तुम्हारी होगी।
मगर अंत तो खाटूश्याम के भक्त ही करेंगा..!!
बुरे हालातों में खड़ा हुआ इंसान
क़ामियाबी की बिहीड से लाख गुना अनमोल होता है
जिसके पीछे खाटूश्याम की नज़र हो,
उसकी रहाए कोई रोक ही नहीं सकता !
हर लम्हा आप खाटूश्याम इतनी शिद्दत से याद आते है
मैं पलकों को जपकाता हूं तो आंखे नम हो जाती है
खाटूश्याम कहते है
" प्रेम और मित्रता "
दिल से होती है, मतलब से नहीं..!!
खाटूश्याम शायरी दर्द भरी 2 line
हमारी दुनियां अलग है,
सबको महफिल पसंद है, और मुझे खाटू धाम ॥
लाख बददुआएं लग जाए,
मगर किसी की लत न लगे खाटूश्याम !!
मेरी दुनिया वहीं तक है....
जहां तक आप खाटूश्याम मेरे साथ हो..!!
दिल तो एक ही है लेकिन,
जिनको दिया है वो लाखों में एक खाटूश्याम है..।
कामयाबी के लिए Risk लेना पड़ता है गुरु,
हर काम खाटूश्याम नहीं करा करते
खाटूश्याम शायरी हिंदी फोटो
जवाब हम भी देंगे प्रधान, किरदार सबके याद है
बस खाटूश्याम के इशारे का इंतज़ार है.!!
खाटूश्याम उस को हमेशा खुश रखना...
जिस में मेरी जान बसती है...
कृष्ण से बड़ा कोई सत्य नहीं
और बर्बरीक से बड़ा कोई भत्त नहीं
पानी की वेल्यु तब समझ आती है जब
बीच रेगीस्तान में पस जाते है
तुफानों की भी क्या औकात जब
मेरे खाटूश्याम हो साथ !!
खाटूश्याम शायरी Love
ब्राम्हाँन्ड के नियमों का पिंजरा भी तोड़ दिया जाएगा
बात अगर खाटूश्याम के भक्त की आएगी
प्रधान फर्क है तेरी मेरी दुनिया में,
तू कैदी है मायाजाल का,
और में आजाद परिंदा हूँ खाटूश्याम का
कोई हमारी वजह से मुस्कुराए, खाटूश्याम ऐसा दिन
जिन्दगी में रोज आए।
बाबा खाटूश्याम कहते है
स्वयं से न हारे, तो जीतना निश्चित है पार्थ !
गुरु जो
शौक सब पालते है, वो
खाटूश्याम के भक्त नहीं पालते ।
0 टिप्पणियाँ