हेलो दोस्तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में आज के टाइम में हर कोई संकट मोचन hanuman ji के भक्त है हनुमान जी में आस्था रखते है उन्हें पुजते है और इसी विश्वास को और ज्यादा और पवीतर बनाने के लिए हम हनुमान जी की प्रेम भक्ति भाव पुणन शायरी स्टेट्स कोट्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लगाना पसंद करते है और इसी आस्था से प्रेरित होकर हम आपके लिए लेके आए है Hanuman ji ki Shayari Status Quotes in Hindi नीचे दि गई है जो कि एकदम बेहतरीन तरीके से बनाई गई है जो कि आपके दिलों को छू जायेंगी
Latest Top Hanuman ji Shayari Status Quotes images in Hindi
और साथ ही साथ आप Hanuman ji Shayari Quotes को अपनी instagarm Bio में भी लगा सकते है
हनुमान जी के बारे में कुछ और
• माता पिता - अंजाना, केसरी }
• हनुमान जी - महादेव के अंश है }
• परम भक्त - भगवान राम के }
• प्रतीक - ज्ञान, शक्ति और अनुशासन के }
• शुभ दिन - मंगलवार }
• नाम - संकटमोचन, पवनपुत्र, बजरंगबली, केसरी नंदन, महावीर और अन्य }
• हनुमान जी - अमरता का वरदान प्राप्त है, वे चिरंजीवी माने जाते है }
• ब्रह्मचर्य - माने जाते है लेकिन फिर भी एक विवाह किया था ब्रह्मांड के कल्याण व सुर्य देव के कहने पर, कुछ धार्मिक ग्रंथों
के अनुसार }
Jye Hanuman Shayari
शक्ति दो इतनी बजरंग बली इन बुजाओ को तैयार करू
दुविधा हो जितनी बलवान उतना में समाधान करू
भूजाओ में उबाल हो सीने में भूछाल हो
कभी पीछे न हटू बजरंगबली चाहे समश्र खड़ा काला हो
मंगलवार वार की सुबह
खुशियों का वार
मुबारक हो आपको हनुमान जयंती का त्यौहार
मेरे गुरू भी हनुमान
और गुरुर भी हनुमान जी
जो मन लगे हनुमान में जग चंदन बराबर
जो चंदन लगे हनुमान पर वो चंदन अम्रत बराबर
पुरा जीवन कुर्बान
मीटने से मैं डरता नहीं
लाख पिछाओ तुम जाल
हनुमान भक्त कभी घबराता नहीं
Hanuman Shayari in hindi
आप साथ है हनुमान जी तो अंधेरा भी रौशन लगता है
आप बिना तो हनुमान जी दिया भी फिका लगता है
महफ़िल कितनी भी बड़ी क्यों न हो प्रधान
मजा तो अपने बजरंग दल में ही आता है
जैसे दिया बिना पटाके बिना अधुरी है दिवाली
वैसे ही आपके बिन अधुरे हम है हनुमान जी
दिल अमीर था खराब नसीब था
कोशिश करी तो मुकद्दर गरीब था
जो सुकून नहीं है पुरे ब्रम्हांड में
वो सुकून है मेरे हनुमान की शरण में
अपने रूठे या सारा जमाना हमें कोई परवाह नहीं जब
हनुमान साथ तो कोई परवाह नहीं
Hanuman Shayari 2 line
बिना मिले भी किसी की लत लग सकती है
ये मुझे आप की भक्ति से पता चला
जब हनुमान को ढुंढना तो बस एक बात याद रखना
अगर हनुमान तुम्हारे दिल में नहीं मिले तो कही नहीं मिलेंगे
कभी कभी हनुमान जी का दर्शन करना ही
आपके हर कस्ट का निवारण कर सकता है
दुनिया की माया में नहीं
बजरंग बली की छाया में सुकून है
हम उनके भक्त है जिनके सामने तुम
सिर जूका सकते हो उठा नहीं सकते
जिनकी नियम में छल और खोट न हो
उनके लिए जल बला माइने नहीं रखता
Hanuman Shayari letest
कहते है हनुमान जी के सामने रोया नहीं करते
हनुमान जी ने पीड़ा दिल पे लेली तो पीड़ा देने वाले तबाहा हो जाएंगे
इरादे तो बेमिसाल है प्रधान
बाकी देखते है हनुमान जी क्या कराते है
इतना किमती भी मत समझ अपने आप को
हम हनुमान भक्त है अक्सर किमती चीज छोड़ देते है
गुलामी और सलामी सिर्फ हनुमान जी के लिए है
बाकी ना कभी झुके है ना कभी झुकेंगे
खौफ तो उसी वक्त खत्म हो गया था
जिस दिन हनुमान जी को चुना था
काश कोई ऐसा दिन आएं
आपकी याद नही आप खुद हमे बुलाये
हनुमान शायरी हिंदी फोटो
मिला तो कृपा हनुमान जी की
ना मिला तो इच्छा हनुमान जी की
अगर विश्वास देने वाले हनुमान जी पर हो तो
ना कामी का कोई चांस ही नहीं होता
मेरी एक दुआ है हर दिन आपका
मंगलमय हो
अच्छा लगता है हर राते हनुमान जी के ख्यालों में खो जाना
जैसे दुर होके भी हनुमान जी के पास होना
आपसे कितना प्रेम है ये तो मालूम नहीं
बस इतना पता है हर सांस में मेरे हनुमान सुमिरण
हनुमान शायरी हिंदी Attitude
सब कुछ दांव पर लगा है पर हनुमान जी
पर पुरा भरोसा है
भक्त बनना आसान है पर
भक्त बने रहना बहुत मुश्किल
कभी गिरेंगे
कभी सबलेगे लेकिन विश्वास बना
रहेगा हनुमान जी पर
भक्ति करना मेरी आदत है बाकी कोन रावण है
कोन राम सब जानता हूं
इतिहास गवाह है हनुमान जी के दरबार से कभी
कोई खाली जोली नहीं गया है
हनुमान शायरी हिंदी love 2 line
शुभ दीपावली हनुमान जी
आपके होने से मेरा जीवन रोशन है
Oye laddu हम भी ऐसे ही साथ
हनुमान जी के दर्शन करने जाएंगे
हमारे ऊपर हनुमान जी का हाथ है प्रधान
जो न तो सकती कम है न ही बल में
हम बुत भविष्य की चिंता नहीं करते
जो लिख दिया हनुमान जी ने वही होकर रहेगा
जिनके ऊपर बजरंग बली का हाथ होता है
वो कभी भी हारता नहीं है
हनुमान शायरी love
किस्मत क्या है वो मुझे नहीं मालूम
जिन पर विस्वास है वो स्वयं संकट मोचन हनुमान जी है
इतनी गहराई से लिखूंगा आपके दर्शन की यात्रा को अपने पन्नों में
पड़ने वाले को इतनी बेचेनी हो जाएंगी आपकी यात्रा करने की हनुमान जी
अगर आप आशीर्वाद राहा बजरंग बली, तो अगली बार
अपनी जीवन संगिनी बनाके लाऊंगा आपके दरबार में
उसने मुझे बहुत संभाला है बजरंग बली
उसे कभी दुखी मत होने देना
खौफ तो उसी दिन दपना दिया था प्रधान
जिस दिन हनुमान जी का भक्त बनने का निर्णय किया था
भक्ति इसलिए लिए भी जरूरी है प्रधान
जब अपने भी नहीं सुनते त
ब बैट के बजरंगबली सुनते है
इस हनुमान जयंती यही मन्नत रहेंगी की
मेरा और उसका साथ कभी न छूटे
जिसके पीछे बजरंगबली खड़े हो
उसका रास्ता कोई काट नहीं सकता







0 टिप्पणियाँ