Top 50+ मीणा समाज की शायरी - Meena Attitude Shayari Status in Hindi | मीणा Attitude Shayari
हैलो दोस्तों आपका स्वागत है
टाइटल देखके आपको पता चल ही गया होगा कि हम लेकर आए है Meena समाज के लिए Meena Attitude Shayari Status in Hindi का कलेक्शन जो कि सभी Meena भाइयो को बहुत पसंद आएंगे
जिसे आप अपने whatsapp status, Facebook, Instagram पर भी share कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी send कर सकते है।
मीणा समाज { उत्पत्ति - भगवान मत्स्य अवतार }
मीणा समाज { राजस्थान - प्राचीन शासक }
मीणा समाज { मीणा, मीना, मीन }
मीणा समाज { वीर योद्धा }
मीणा समाज { टैटू लोकप्रिय है }
मीणा समाज { पहनावा पुरुष - गले में सफेद तौलियों, धोती कुर्ता, पगड़ी और बंदगी }
मीणा समाज { पहनावा महिलाएं - लुगड़ी, घाघरा, कुर्ती, कब्जा }
Meena Shayari in Hindi
अगर सिह का बच्चा भैडों के बीच में फस जाएं
तो भैंड नहीं बन जाता
वो सिंह ही रहता है आगे आप खुद समझदार हो
हम तो साले खुद मौत है,
और मौत का कोई पता नहीं होता,
जो meena से टकराए, उसका नामोनिशान नहीं रहता
मीणा टकराते भी उन्हीं से है जनाब,
जो खुदको सवाशेर समझते है..!
उन लहरों से भी जल्द ही सामना होगा
जो आजकल मीणा को ढुबाने कि सोच रही है !!
इज्जत प्यार की नहीं पैसे
की होती है BRO और ये मीणा उसी के पीछे है
Meena डरते तो किसी बाप से नही है
मगर एक महारानी है जो मुझे डरा कर रखती है
Meena Attitude status
थोड़ा इंतजार कीजिये जनाब वादा है, यह
मीणा बोहोत बेहतरीन नजारा दिखाएंगे.
हम दिल छोटा नहीं किया करते
जो चला गया मीणा उसे याद नही किया करते
बुला लेना जो तुम्हारा खास है
मीणा का लड़का मेरा भी बदमाश है..!!
जहां तुम खोफ डी लगा रहे हो ना लाला"
वहां मीणा ने दिल लगा कर राज किया है!
जो भी है मीणा अपने दम पर है लाला
दुसरो के तलवे चाटकर मीणा सलामी नहीं करते !!
#meena
पसंद थोड़ी मीणा की अलग है लाला
मीणा वो चीज पसंद आती है जो
मीणा आसानी से नही मिल सकती..!!
मीणा Attitude Shayari 2 line
गुमनामी और
खामोशियों का पिंजरा भी तोड़ दिया जाएगा
बात अगर मीणा की इज्जत पर आए तो
! कलयुग है साहब जिंदगी मे एक !
!! बिगड़ा दोस्त होना जरूरी है !!
पीठ पीछे चुगलियां करने वाले
जब सामने आते है तो
अपने मां बाप से भी ज्यादा इज्जत देते हैं !!
लाला फर्क है tumahare ओर mere संसार में
तू गुलाम है मायाजाल का
और में आजाद परिंदा हूँ Sawariya seth का
चाँद नहीं पूरा चाँद है तू
दोस्त नहीं मेरे जिगर का छल्ला है तू
घमंड तो बिलकुल नहीं है मीणा में
मगर तोडना अच्छी तरह जानते है
मीणा Attitude Shayari
जब शरीर मे हाथी जैसी ताकत
शेर जैसा जिगरा हो
तो कुत्तों से डर नहीं लगता लाला !!
खुद ke लिए मीणा ek मिसाल है
मीणा को किसी और jesa बनने का shok नही !!
#Meena
किरदार लहजा ऐसा रखो तुम्हारा मोन रहना भी,
लोगों के दिलों में आग लगा दे !!
हालातो से jukne वाले नहीं है meena
आज हवा tumare है तो कल tufan मीणा का होगा !!
औरो का sahara लेकर udne वाले
आज kal मीणा को girane की सोच रहे है !!
वो वक्त का khel था जो bit गया
अब meena खेलेंगे और vakt देखेगा !!
मीणा शायरी हिंदी 2 line
मीणा का एक ही उसूल है
दोस्तों में गद्दारी नहीं और
गद्दारों से दोस्ती नही..!!
उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है
मीणा करता वही है जो मीणा न पसंद है
फड़फड़ाने दो कहा तक फड़फड़ायेगा
हवा का साथ और मीणा का हांथ छुटने दो
सीधा जमीन पर ही आएगी..!
बिना हथियार के मीणा
वो घाव देंगे लाड़ले
जिसका निशान तो नहीं मगर दर्द जिंदगी भर रहेगा..!!
मंजिल दूर है
वक्त बुरा है
लेकिन उसे बदलना जरूर है.!
मीणा शायरी हिंदी love 2 line
अपनी औकात मे रहना सिख बेटा वरना
मीणा से दुश्मनी मोल ली
तो झेल नहीं पाओगे.!!
अपनी कायदे मे रहना सिख बेटा
वरना जो मीणा की आंखो मे खटकते है वो
शमशान मे भटकते हैं..!
जवाब यह मीणा भी देंगे लाला
करतुते सबकी याद है
बस वक्त का इंतज़ार है.!!
बदनाम होकर भी मशहूर है
शराफत के राज छुपे है जिनके
फिक्र तो वो करे मीणा तो यूंही मशहूर है
वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता लाला
मीणा तुम्हे मांगने-नही खरीदने आयेंगे..!!
Meena Shayari 2 line
कपड़ों से ना कर
किरदार का फैसला
तेरी पुस्ते मिट जाएगी मीणा की हकीकत जानते जानते...
गुलामी करेंगे तो सिर्फ़ अपने बाप्प की
वरना मीणा नवाब थे और रहेंगे
तजुर्बे ने मीणा को शांत रहना सिखाया है
क्योंकि चिल्ला कर कभी शिकार नहीं किया जाता !!
मंज़िल आसमान पर है तो उसे उतारना होगा
अगर सब मीणा खिलाफ है तो सब को हारना होगा !!
मीणा
मुश्किलों से टुट जाए वो पत्ते नहीं
समंदर से कह दो अपनी औकात में रहे !!
पहचान का तो पाता नहीं लाला लेकिन,
जिसके साथ खड़े हो जाएंगे meena
सात पुस्तो कि पहचान पर भारी पड़ जाएंगे मीणा !!
Meena शायरी Love
सौदा जब भी करेंगे मीणा खरा करेंगे
तबाहा हो जाएंगे या फिर तबाहा ही कर देंगे !!
!! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
कोई परेशानी हो तो बताना { बहन } कोई महंगा तोहफा
तो नहीं, लेकिन सुरक्षा करने में पीछे नहीं हटेगा ये मीणा
बस उप्पर वाला सलामत रखे, बाकी
नीचे वालो से मीणा नहीं डरने वाले लाला !!
मतलबी होना फितरत में है लाला, प्यास बुज
जाने के बाद तो बोतल भी बोझ लगने लगती है !!
पहले मीणा भी नादान ही थे पर वक्त के कुछ
लहजो ने मीणा को समझदार बना दिया लाला !!
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
|| हासिल हो जाए तो चांद में भी दाग नज़र आते है..!!
Meena
किरदार दिखाने की जरूरत नहीं लाला
जो जानते है वो मानते है !!
0 टिप्पणियाँ